तीसरे टी20 मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का दिल टूट सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से हर हाल में इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी में वो बात नजर नहीं आती कि वह विकेट निकालकर दे सके.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह T20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.

टॉस होते ही टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल

पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत T20 सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे T20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच जीत लिया तो वह T20 सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राजकोट में होने वाले तीसरे T20 मैच में मौका दे सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि टॉस होते ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का दिल टूटने की नौबत आ सकती है. रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.