Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दुनिया दीवानगी है। विराट के शानदार गेम के साथ उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं। विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। हाल ही में किंग कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की। रेलवे के खिलाफ आज 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली खेल रहे हैं। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां 10 हजार फैंस को डीडीसीए की तरफ से फ्री में मैच देखने का ऑफर दिया गया। इस ऑफर को भला फैंस कैसे इग्नोर कर सकते थे। सुबह 3 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिली। इस बीच विराट कोहली को देखने पहुंचे फैंस की संख्या इतनी ज्यादा नजर आई कि अरुण जेटली स्टेडियम में भगदड़ मच गई। 

दरअसल, विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की है। इस मैच के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली की वापसी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। डीडीसीए ने करीब 10 हजार के दर्शकों की व्यवस्था की है। इस मैच को दर्शकों के लिए फ्री में देखने का ऑफर दिया गया। इस मैच के लिए अंबेडकर स्टेडियम एंड के तीन स्टैंड खोले गए। इस बीच गेट नंबर 17 पर विराट कोहली की झलक पाने के लिए उत्सुक फैंस काफी क्रेजी नजर आए।

कोहली को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ में लोग एक दूसरे को धक्का देने लगे, इस वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तीन लोग घायल हुए हैं। गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस तैनात है। ज्यादा संख्या में फैंस को देखते हुए गेट नंबर 18 भी खोलना पड़ा। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की उंगली में भी चोट लगी। इतना ही नहीं एक पुलिस बाइक को भी नहीं बक्शा। एक फैन के पैर पर पट्टी भी बांधनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए। इस अफरा-तफरी जैसी स्थिति की तस्वीरें सामने आई है।