भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा "सेफ क्लिक" अभियान के तहत किया जनसंवाद

ज़न संवाद, नुक्कड़ नाटक, रैली इत्यादि माध्यमों से आमजनों को साइबर सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरुक
भोपाल । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 01/02/2025 से 11/02/2025 तक सायबर अपराध के संबंध में जागरुकता हेतु चलाये जा रहे सायबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तारतम्य में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर भोपाल शहर के सभी थानों में सायबर सुरक्षा "सेफ क्लिक" अभियान चलाया जा रहा हैl आज थाना पिपलानी क्षेत्र अंतर्गत सायबर सुरक्षा(सेफ क्लिक) जागरुकता अभियान के तहत आज TIT कालेज पिपलानी में सायबर सुरक्षा "सेफ क्लिक" अभियान के तारतम्य में जनसंवाद किया गया, आम जनता को चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है इस बारे में भी अवेयर किया गया ।
साथ ही किसी भी अंजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नम्वर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया। उक्त कार्यक्रम में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी श्री अनुराग लाल कॉलेज का स्टाफ स्टूडेंट समेत लगभग 500 लोग मौजूद रहे।