छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होने की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस बार राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किए जाने के आसार हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और नई योजनाओं के साथ राज्य आगे बढ़ेगा। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को एक मजबूत आधार मिला है और इसी आधार पर अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे-जैसे जीडीपी की वृद्धि हो रही है और टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो रही है, बजट का आकार भी बढ़ेगा। जानकारों के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ का बजट 1.5 लाख करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। नए बजट पर 22 फरवरी को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी और मंजूरी दिए जाने की संभावना है। विधानसभा के बजट सत्र की अवधि 24 फरवरी से 21 मार्च तक होगी, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा और विधायकों के द्वारा पूछे गए कुल 1,862 सवालों पर भी चर्चा होगी, जिसमें 943 तारांकित और 871 आतंकित सवाल शामिल हैं।