त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान संपन्न, दुर्ग में 77.68 फीसदी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं में भारी जोश दिखा। पाटन के कुरुदडीह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वोट डाला। दुर्ग में दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का सिलसिला जारी है। मतदाताओं में भारी उत्साह है। बुजुर्ग महिला में उत्साह नजर आई है। बुजुर्ग मतदाता जिन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही है। पूरे परिसर में 3 मतदान केंद्र होने के बाद भी एक भी व्हीलचेयर नहीं रखा गया है। जिसके चलते बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला तीजा बाई कवर 85 साल अपने बेटे कुशल सिंह के साथ ऑटो में सवार होकर बचरवार हाई स्कूल परिसर मतदान केंद्र क्रमांक 17 पहुंचे। वहां पर व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं होने से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रवि त्रिपाठी ने बुजुर्ग महिला तीजा बाई को अपने हाथों से गोदी में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर लेजाकर मतदान कराया जिसके बाद महिला को उसके बेटे में ने वापस मतदान के बाद महिला को ऑटो में वापस लेकर घर गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के कुरूदडीह पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने सपरिवार मतदान किया। दुर्ग के पाटन ब्लाक में 108 ग्राम पंचायत में 108 सरपंच,1699 पंच,25 जनपद पंचायत सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए किया जा रहा है मतदान। 294 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान।
भूपेश बघेल ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है। वहीं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के जमानत को लेकर कहा कि शासन कुछ भी कर सकती है। उसका जो घमंड है। उसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई है। आने वाले समय में जब तक ट्रायल चलेंगे तब तक वो बाइज्जत बरी हो जायेंगे। यह षड्यंत्र हुआ था जैतखंभ को काटने का, सतनामी समाज ने CBI जांच की मांग की थी,जो आज तक नही हुई। मामले में दोषी लोग पकड़े नहीं गए। बल्कि सरकार के निकम्मेपन के करने से बलौदाबजार के एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय जल गए। इसके लिए जो दोषी है, राज्य सरकार है और गृह मंत्री जिम्मेदार है। अपनी नकामी छिपाने के लिए 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे 43 पहले ही छूट गए थे और आज देवेंद्र यादव भी छूट गए। सरकार कई-कई महीनों तक उन्हें जेल में बंद करके रखी हुई है। जो उनको अधिकार मिला है। उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
दूल्हे ने बारात जाने से पहले किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पेंड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लोकतंत्र की आदर्श तस्वीर मानी जाएगी। पेंड्रा विकासखंड के कोटमी के सकोला गांव के दूल्हे ने अपनी बारात जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया है। दूल्हा बारात लेकर पेंड्रा से 350 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मैहर जाएगा। अपनी दुल्हन लाने के पहले उसने ग्राम सरकार चुनने का फैसला किया और बारात में जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया। इस तस्वीर ने लोगों के लिए वह संदेश सामने लाया है कि पहले मतदान फिर दूसरा काम दूल्हा बने ऋषभ श्रीवास्तव।
वन मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान
केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जगदलपुर के फरसागुडा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला के बूथ क्रमांक-31 में मतदान किया। मंत्री केदार कश्यप ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है। इस अवसर पर उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें उसके बाद जलपान, ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके, इस दौरान केबिनेट मंत्री कश्यप ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक हो कर अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर अवश्य मतदान करें। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य वोट करें।