कहीं आपके घर के पास भी तो नहीं मंदिर? अगर है तो ये खबर उड़ा सकती है आपकी नींद
हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर खुशियों से भरा हो, परिवार के सभी लोग स्वस्थ और सुखी रहें और हमारी जिंदगी में तरक्की हो. पुराने समय से यह धारणा रही है कि घर के पास मंदिर होना अच्छा होता है, क्योंकि वहां से आने वाली घंटियों की आवाज़ और भगवान का नाम सुनकर मन को शांति मिलती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वास्तु शास्त्र इसके बारे में क्या कहता है? वास्तु के मुताबिक, अगर घर के एकदम पास मंदिर हो, तो कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, आर्थिक समस्या आ सकती है. साथ ही नौकरी में बाधाएं आ सकती हैं और जीवन में तरक्की रुक सकती है. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं
घर के पास मंदिर होने के नुकसान?
वास्तु के अनुसार, मंदिर में लोग अपनी परेशानियां लेकर जाते हैं और वहां दुखों को दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं. इन नकारात्मक ऊर्जाओं का मंदिर के स्ट्रक्चर से बाहर निकलना जरूरी होता है. लेकिन अगर मंदिर आपके घर के बहुत करीब है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में भी आ सकती है और परेशानियां बढ़ सकती हैं. यही कारण है कि बड़े धार्मिक स्थल या शक्तिपीठ ऊंची पहाड़ियों या अलग स्थानों पर बनाए जाते हैं, ताकि उनकी ऊर्जा चारों तरफ फैले और घरों को प्रभावित न करे.
मंदिर की संरचना और उसकी ऊर्जा
मंदिर की छत आम घरों की तरह सीधी नहीं होती, बल्कि गुंबदनुमा होती है, जिससे वहां की ऊर्जा ऊपर की तरफ निकलती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पक्षी मंदिर की चोटी पर नहीं बैठते, क्योंकि वहां ऊर्जाओं का प्रवाह ज्यादा होता है. इसी वजह से मंदिर की छाया का घर पर पड़ना भी शुभ नहीं माना जाता.
क्या करें अगर घर के पास मंदिर हो?
अगर आपका घर मंदिर के बहुत पास है, तो परेशानियों से बचने के लिए कुछ वास्तु उपाय अपनाए जा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं.
तुलसी का पौधा लगाएं: घर की बाउंड्री पर तुलसी के पौधे लगाएं, जो नकारात्मक ऊर्जा को सोखने में मदद करता है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.
धूप-धूनी और कपूर जलाएं: घर में रोज़ धूप-धूनी करें और कपूर जलाएं, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और परिवार पर किसी प्रकार की कोई बाधा न आए.
घर के मंदिर की सही व्यवस्था करें: घर के अंदर बने मंदिर को सही दिशा में रखें और वहां रोज़ पूजा करें.
मंदिर की छाया से बचें: कोशिश करें कि मंदिर की छाया आपके घर पर न पड़े. इसके लिए बाउंड्री वॉल ऊंची कर सकते हैं.
मंदिर वैसे तो सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होते हैं, लेकिन अगर वे घर के बहुत नजदीक हैं, तो उनकी ऊर्जा का असर आपके जीवन पर पड़ सकता है. सही वास्तु उपाय अपनाकर इस प्रभाव को कम किया जा सकता है और घर में सुख-शांति बनी रह सकती है.