घर शुभ है या अशुभ, कैसे करें इसकी पहचान? यह है सबसे सरल उपाय, सामने आ जाएगा सच!
किसी भी व्यक्ति के लिए घर वह महत्वपूर्ण स्थान होता है, जहां पर वह निवास करता है. वहां से उसका जीवन संचालित होता है. वहां उसका पोषण होता है, सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करता है. उसके परिवार में खुशहाली होती है. रिश्तों में मिठास घुलती है और उसका महत्व भी पता चलता है. ऐसे घर शुभ माने जाते हैं. लेकिन कुछ घर ऐसे भी होते हैं, जिसमें रहने वाले लोग बीमार रहते हैं, उनकी बरकत नहीं होती है, नौकरी, बिजनेस सब में असफलता मिलती है, वह मकान उनके लिए अशुभ साबित होता है. इन वजहों से जब भी लोग नया मकान खरीदते हैं तो वे जानना चाहते हैं कि वह उनके लिए लकी होगा या नहीं? आप जिस घर में रहते हैं, वह आपके लिए शुभ है या नहीं? इसको जाने के लिए कुछ आसान उपाय हैं, जिसे आप करके देख सकते हैं.
मेरा घर मुझे खाने को दौड़ता है…
कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज कहते हैं कि कई लोग घर से बाहर कहीं पर घूमने जाते हैं तो बहुत खुश रहते हैं और जब वे घर में आते हैं तो उनका सिर दुखने लगता है. उनको डिप्रेशन जैसा लगता है. उनको परेशानी महसूस होने लगती है. कई लोगों को कहते हुए पाया है कि भाई, मेरा घर मुझे खाने को दौड़ता है.
घर किसी को रंक भी बना सकता है
इस पर वसंत विजय महाराज का कहना है कि शास्त्रों में भी यह बात बताई गई है कि कोई घर अगर किसी को राजा बना सकता है तो कोई घर किसी को रंक भी बना सकता है. इस दुनिया में 90 फीसदी लोगों को संशय रहता है कि मेरे घर पर किसी ने कुछ करा दिया है, किसी की बुरी नजर तो नहीं लग गई है. घर पर किसी भूत, प्रेत, पिशाच आदि की कोई बाधा तो नहीं लग गई है. किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है. कहीं कोई वास्तु का दोष तो नहीं है. अन्य कोई समस्या तो मेरे घर में नहीं है. यह हर आदमी के मन में संशय होता है.
घर शुभ है या अशुभ, कैसे जानें?
वसंत विजय महाराज के अनुसार, घर शुभ है या अशुभ? यह जानने का सबसे आसान उपाय बताया गया है. इसके लिए आप किसी भी नर्सरी में जाएं और वहां से सफेद गुड़हल का एक पौधा लेकर आएं, जिसमें फूल लगा हो. उस पौधे को घर में उस स्थान पर रख दें, जहां पर उसे सूर्य की रोशनी मिले, हवा, पानी हो.
अब आप 24 घंटे तक इंतजार करें. उसके बाद देखें कि यदि 24 घंटे के अंदर वह फूल मुरझा गया तो आप समझना कि उस घर में कोई न कोई निगेटिव शक्ति या नकारात्मक ऊर्जा है, जो आपको परेशान करती हैं. इस उपाय से आप जान सकते हैं कि आपका घर सकारात्मक और सर्वश्रेष्ठ है या नकारात्मक और दुख देने वाला है.
तुलसी के पौधे से भी मिलते हैं संकेत
इसके अलावा आप तुलसी के पौधे से भी जान सकते हैं कि आपका मकाना शुभ है या अशुभ है. इसके लिए आप उस घर में एक तुलसी का पौधा लगाएं. प्रतिदिन उसकी देखभाल करें. यदि कुछ दिनों के बाद वह तुलसी का पौधा सूख जाता है तो आप समझ सकते हैं कि मकान के अंदर कुछ नकारात्मकता है. यदि वह पौधा हरा भरा रहता है और तेजी से विकसित होता है तो वह मकान उन्नति वाला माना जा सकता है.