शेयर बाजार में कमाल: 4 रुपये का शेयर बना निवेशकों के लिए सोने का अंडा

Multibagger penny stock: शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक बनाए हैं, जिसके कारण खुदरा निवेशकों की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो लंबी अवधि में निवेश को दमदार रिटर्न दिलाने में मदद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस शेयर का नाम Lloyds Metals And Energy Ltd है.
Lloyds Metals And Energy Ltd की कीमत वर्तमान के समय में 1,194.00 है, जो पांच साल में 4.60 रुपए से शेयर 7,864.86 प्रतिशत बढ़ी है , जो इस अवधि के दौरान 256 गुना से अधिक रिटर्न में तब्दील हो गई है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 1 लाख रुपए से अधिक का निवेश किया होता और उस पर कायम भी रहा होता तो उसकी कीमत 2.56 करोड़ रुपए तक बढ़ गई होती.
Lloyds Metals And Energy Ltd के शेयर में उतार-चढ़ाव
62,673.92 करोड़ रुपये के मार्केट कैपेटलाइजेशन वाली लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,219 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे उच्चतम स्तर दर्ज किया गया । वहीं, शुक्रवार को शेयर BSE पर 0.075 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,194.00 रुपए पर बंद हुआ था. 19 फरवरी को कंपनी के प्रमोटरों में से एक रवि अग्रवाल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और साथी प्रमोटर राजेश गुप्ता से ब्लॉक डील के जरिए 1,165 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,77,240 इक्विटी शेयर हासिल किए।
Lloyds Metals And Energy Ltd Share Price History
Lloyds Metals And Energy Ltd के शेयर में पिछले 6 महीने में 57.93 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में Lloyds Metals And Energy Ltd के शेयरों में करीब 15.59 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में Lloyds Metals And Energy Ltd का शेयर 107.92 प्रतिशत गिरा है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,477.50 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 530.00 रुपये है.