IND vs PAK: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना करने के लिए तैयार है। ये मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जहां अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया, वहीं पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है। वहीं टीम इंडिया भी अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में एक अहम बदलाव भी कर सकते हैं।

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर तय
रोहित शर्मा के ऊपर एक बार फिर से टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। रोहित वनडे विश्व कप 2023, T20 विश्व कप 2024 से ही पूरी तरह अपने खेल को बदल चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 40 से ज्यादा रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी थी। उनके साथ शुभमन गिल होंगे, जो टीम के उपकप्तान भी हैं। गिल ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर खेलेंगे। वहीं नंबर 5 पर केएल राहुल आएंगे, जोकि टीम के विकेटकीपर भी हैं।

लोअर ऑर्डर में ये खिलाड़ी मौजूद
राहुल के बाद हार्दिक पंड्या बतौर तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा होंगे जोकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में चुना जा सकता है। वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद शमी टीम के तेज गेंदबाज होंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.