ट्रंप के दूत ने की जेलेंस्की की तारीफ, कहा- वह युद्ध के बीच हैं साहसी नेता

कीव। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की युद्ध के बीच एक साहसी नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
ट्रंप के दूत जनरल कीथ केलॉग हाल ही में कीव पहुंचे, जहां उन्होंने जेलेंस्की के साथ रूस के साथ तीन वर्षों से जारी युद्ध पर व्यापक चर्चा की। इसके बाद, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, यूक्रेन के शीर्ष नेतृत्व के साथ लंबी बातचीत हुई। युद्ध के बीच जेलेंस्की एक साहसी नेता के रूप में उभरकर आए हैं।
जनरल केलॉग की यह टिप्पणी हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जेलेंस्की की आलोचना के विपरीत मानी जा रही है। ट्रंप ने हाल ही में जेलेंस्की को तानाशाह कहकर संबोधित किया था और जोर दिया था कि उन्हें युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता की दिशा में बढ़ना चाहिए।
इस बीच, अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को लेकर अनिश्चितता बढ़ने के कारण कीव में तनाव बना हुआ है। वरिष्ठ अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच वार्ता में यूक्रेन को दरकिनार किए जाने से यूरोपीय सरकारें असहज महसूस कर रही हैं। इस स्थिति में वे जेलेंस्की को समर्थन देने के लिए आगे आ रही हैं और साथ ही ट्रांसअटलांटिक संबंधों में किसी भी संभावित दरार को रोकने का प्रयास कर रही हैं।
यूक्रेन-रूस युद्ध के इस जटिल माहौल में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि आगे की रणनीति क्या होगी और वैश्विक शक्ति संतुलन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।