GIS: एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी मध्यप्रदेश में 1.20 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं. इसके लिए गौतम अडानी ने 1.10 लाख करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. अगले कुछ सालों में गौतम अडानी मध्यप्रदेश में पानी की तरह पैसा बहाने वाले हैं. जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां पैदा होंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 में किस तरह के ऐलान किए. साथ ही उन्होंने किस-किस सेक्टर में निवेश करने की बात कही है.

अडानी ने किए बड़े ऐलान

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 में कहा कि राज्य के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे 2030 तक राज्य में 1.2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी. अडानी ने कहा कि ग्रुप एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहा है, जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में समूह की यात्रा अभी काफी लंबी चलेगी. अडानी ने कहा कि आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल ऊर्जा के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपए से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न करेगा.

पहले ही 50 हजार करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप ने पहले ही मध्य प्रदेश में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नए निवेश भारत के आत्मनिर्भरता और नवाचार के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य के औद्योगिक इकोसिस्टम को और मजबूत करेंगे.

गिरावट के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली के बीच सोमवार को अडानी ग्रुप के अधिकांश शेयरों में कटौती के साथ कारोबार हुआ. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस एकमात्र ग्रुप स्टॉक था जो बीएसई पर हरे रंग में कारोबार कर रहा था, जो 0.55 फीसदी बढ़कर 673.30 रुपए पर था. दूसरी ओर, अडानी ग्रीन एनर्जी 2 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही. अडानी पावर और अंबुजा सीमेंट को 1 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ. इस बीच, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी विल्मर ने बीएसई पर 1 फीसदी से कम गिरावट पर कारोबार किया.