अनुपम खेर का एक्स अकाउंट फिर से सक्रिय, एलन मस्क से पूछा- 'क्यों हुआ मेरा लॉक?'
हाल ही में अनुपम खेर के एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया गया था। अब अभिनेता का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है। एक्स अकाउंट रिस्टोर होते ही अनुपम खेर ने फिर से ट्वीट कर एलन मस्क से सवाल किया है कि आखिर ये अकाउंट लॉक किया क्यों गया था।
इसलिए लॉक हुआ अनुपम खेर का अकाउंट
अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उनका अकाउंट लॉक हो गया है। इसके एक हिस्से में लिखा था, "आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई सामग्री के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट नोटिस मिला है।"
नोटिस में कही गई ये बात
नोटिस में यह भी कहा गया, "DMCA के तहत, कॉपीराइट के मालिक एक्स को यह दावा करते हुए सूचित कर सकते हैं कि किसी उपयोगकर्ता ने उनके कॉपीराइट किए गए कार्यों का उल्लंघन किया है। वैध DMCA नोटिस मिलने पर, एक्स पहचान की गई सामग्री को हटा देगा।"
अनुपम खेर ने एलन मस्क को लिखा
अकाउंट रिस्टोर होने के बाद अनुपम खेर ने लिखा, एक्स, भले ही मेरा अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन इसे लॉक देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं। हमेशा ट्विटर के नियमों का ध्यान रखता हूं इसलिए मुझे यह थोड़ा बेतुका लगा। जानना चाहूंगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया? धन्यवाद"
इस फिल्म में नजर आईं कंगना रनौत
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में भारत के एतिहासिक समय 1975-77 में लगी इमरजेंसी के बारे में बात की गई। फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इसके बाद अनुपम खेर ने प्रभास के साथ काम करने की बात कही थी, जो कि उनकी 544वीं फिल्म होगी।