पटना।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस दौरे को चुनावी रणनीति करार दिया और केंद्र सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। 
दरअसल लालू यादव ने पीएम मोदी की भागलपुर रैली से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तो झूठ और बयानबाजी की बरसात होगी। चुनावी साल है, इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन बिहार से हो रहा है, लेकिन असल में राज्य को कुछ नहीं मिलने वाला। लालू का मन इसी से नहीं भरा और उन्होंने पीएम की रैली के बाद एक और ट्वीट कर कहा, अगर पीएम के झूठ मापने का कोई पैमाना होता तो वह अब तक टूट कर चूर-चूर हो चुका होता। 


जेडीयू ने किया पलटवार 
लालू यादव के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा पूरी तरह विकास केंद्रित है और बिहार में हो रहे कार्यों से विपक्ष परेशान है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर विकास कर रही हैं। लालू प्रसाद यादव खुद चुनाव नहीं लड़ सकते और अपने बेटे के नियंत्रण में हैं, इसलिए उनकी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है। 
पीएम मोदी के दौरे के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। जहां लालू यादव इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं, वहीं जेडीयू और बीजेपी इसे विकास यात्रा का हिस्सा बता रही हैं। अब देखना होगा कि बिहार की जनता इस पर क्या रुख अपनाती है।