ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-25 के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 13.43 लाख रोजगार के अवसर

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित द्विदिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-25) के पहले दिन प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। पहले ही दिन कुल 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार के अनुसार, यह निवेश प्रस्ताव विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, शहरी विकास, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन और चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
किन क्षेत्रों में हुआ निवेश?
मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं:
नवीकरणीय ऊर्जा में 5,21,279 करोड़, डी.आई.पी.आई.पी. में 4,94,314 करोड़, खनिज एवं संसाधन विभाग में 3,22,536 करोड़, शहरी विकास एवं आवास में 1,97,597 करोड़, ऊर्जा विभाग में 1,47,990 करोड़, लोक निर्माण विभाग में 1,30,000 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 64,850 करोड़, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64,174 करोड़, और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार में 43,326 करोड़ का निवेश प्रस्ताव शामिल है।
इसके अतिरिक्त, अडाणी समूह ने 2,10,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जो राज्य में बुनियादी ढांचे और उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करेगा।