भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन पर्यटन क्षेत्र पर आयोजित सत्र में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से मध्य प्रदेश बड़ा है।

सीएम ने यह भी कहा

* हमने पर्यटन को बढ़ाने के लिए घरेलू हवाई सेवा शुरू की है

* हमने एयर एंबुलेंस भी शुरू की है

* हमने अभयारण्यों की संख्या बढ़ाई है

* मध्य प्रदेश में बाघ, तेंदुए और घड़ियाल की संख्या सबसे ज्यादा है

* उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में धार्मिक नगरी बनाई जा रही है। हमने पर्यटन को तीर्थाटन से जोड़ा है।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा

* भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है

* हम भारत के हितों से समझौता न करने की नीति पर चल रहे हैं

* हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का वाहक बन रहा है

* भारत की ताकत बढ़ी है। दुनिया इसे महसूस कर रही है

* दुनिया के सबसे ज्यादा पर्यटक फ्रांस जाते हैं। स्पेन दूसरे नंबर पर है

* भारत में घरेलू पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में निवेश कभी निराश नहीं करेगा।

कई बड़े समूहों ने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं

* पर्यटन विभाग को 4468 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं

* होटल, रिसॉर्ट, क्रूज और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए प्रस्ताव

* ऑरेंज काउंटी ग्रुप ने मांडू में रिसॉर्ट बनाने की घोषणा की है

* केवीडब्ल्यू ग्रुप ने नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के लिए अनुबंध किया है।