बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल नर्मदा प्रसाद ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अपने ही साथी की अचानक हुई मौत से पूरा महकमा सदमे में है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, और जांच कर रही है। फिलहाल पुलिसकर्मी ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।