दादाजी धाम मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर्व पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
भोपाल। दादाजी धाम मंदिर में मंगलवार को महिलाओं द्वारा माता पार्वती को हल्दी, मेहंदी एवं भगवान शिव को मेहंदी लगाई गई। इसके पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी एवं मेहंदी लगाई एवं बधाई गीत व भजन गाये। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव एवं माता पार्वती को विशेष श्रंगार किया जाऐगा। मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हॉस्पिटल के सहयोग से प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सहयोगी हॉस्पिटल टीम मारुति हॉस्पिटल द्वारा जनरल चेक अप, प्रकाश नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच एवं तथास्तु डेंटल द्वारा दांत चेकअप किया जाएगा। सांय 5:00 बजे भव्य शिव बारात निकाली जाऐगी। जिसमें वर्धमान सिटी, पटेल नगर एवं आसपास के लोग बारात में शामिल होंगे एवं चारों प्रहर में अभिषेक होंगे। आप सभी भक्तजन शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा प्रसाद ग्रहण करें।