भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में बदमाश ने वृद्व पर शराब के लिये अड़ीबाजी की। वृद्व ने जब पैसे देने से इंकार किया तब करते हुए बद बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर चाकू से वार कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर श्यामला हिल्स में रहने वाले नरेन्द्र सिंह (60) छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौकरी करते हैं। बीती 22 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह गांधी भवन के पास अपने घर जा रहे थे। मोहल्ले में ही गली में प्रताप नगर के रहने वाले मोहसिन उर्फ पलीत ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें रोकते हुए शराब पीने के लिए पैसे देने को कहा। जब फरियादी ने रकम देने से मना किया तब आरोपी मोहसिन ने नरेन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार चेहरे पर लगने से वह घयल हो गए। आरोपी के साथ मौजूद उसके दोस्त ने भी उनके साथ मारपीट की। हंगामे की आवाज सुनकर वहॉ पहंचे रहवासी वहॉ पहुंचे जिन्हें देख आरोपी वृद्व को धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। घायल नरेन्द्र सिंह को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। शिकायत मिलने पर आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।