ED के समन से कांग्रेस में मचा तहलका, सीक्रेट मीटिंग का दौर चला, जवाब देने को हुए राजी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में कांग्रेस ने इसको लेकर एक बैठक भी आयोजित की थी. बैठक में ईडी द्वारा मांगे गए चार बिंदुओं पर चर्चा की गई और जवाब तैयार किए गए. कांग्रेस आज ईडी को अपना जवाब पेश करेगी. इसमें सुकमा और कोंटा में कांग्रेस कार्यालय भवन के निर्माण समेत अन्य जानकारी मांगी गई है. बैठक में कांग्रेस ने ईडी के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाब तैयार कर लिए हैं। कांग्रेस ने ईडी को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है।
यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा है. ईडी ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है. मलकीत सिंह गैदू ईडी दफ्तर पहुंचे: छत्तीसगढ़ में ईडी के समन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. वे ईडी के नोटिस का जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. मंगलवार को ईडी ने उन्हें नोटिस देकर तलब किया था।
सुकमा-कोंटा कांग्रेस कार्यालय निर्माण की जानकारी देंगे। ईडी ने समन जारी कर 4 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इस संबंध में मलकीत गैदू ने जानकारी दी है कि ईडी को जानकारी देने के लिए 30 पेज की जानकारी तैयार की गई है। ईडी से निर्माण की पाई-पाई का हिसाब देने को कहा गया है। चार बिंदुओं पर पूरी जानकारी तैयार की गई है।
25 फरवरी को ईडी ने जारी किया था समन
ईडी की चार सदस्यीय टीम 25 फरवरी को सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की गोपनीय बैठक हुई। बैठक में ईडी के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाबों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इन प्रमुख बिंदुओं पर ईडी ने मांगी जानकारी
ईडी ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है-
- पहला फंडिंग: सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?
- दूसरा निर्माण शुरू: निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
- तीसरा ठेकेदार: निर्माण का ठेकेदार कौन है?
- चौथा वित्तीय ब्यौरा: निर्माण से जुड़ी पूरी वित्तीय जानकारी क्या है?
शराब घोटाला मामला क्या है?
यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा है। ईडी इस मामले में पहले भी कई कार्रवाई कर चुकी है। शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का आरोप है। ईडी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कई दस्तावेज जब्त कर चुकी है। अब ईडी ने कांग्रेस नेताओं से राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है, जिससे इस मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है।
कांग्रेस आज ईडी को देगी जानकारी
कांग्रेस आज 27 फरवरी को ईडी को जानकारी देगी। इस जानकारी में ईडी द्वारा मांगी गई जानकारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस सुकमा और कोंटा में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के बारे में जानकारी देगी। इस अवधि के दौरान कांग्रेस खरीदी गई भूमि, निर्माण की शुरुआत, व्यय, संबंधित ठेकेदारों और निर्माण के लिए धन के स्रोत का भी खुलासा करेगी।