भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में की वापसी
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है. हालांकि, अभी भी ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला बचा हुआ है, जो 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को 4 मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, उन्होंने बेंगुलरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी शुरू कर दी है. बुमराह ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या सेमीफाइनल से पहले उनकी टीम इंडिया में एंट्री होगी?
बुमराह की टीम इंडिया में होगी एंट्री?
जसप्रीत बुमराह को पीठ की इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करना पड़ा था. स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद से उन्हें एनसीए भेजा गया था, जहां बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ की निगरानी में उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है. करीब 1 महीने से मैदान से दूर रहे बुमराह ने अब नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है. वीडियो में वो काफी लय में भी दिख रहे हैं. लेकिन 4 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उनकी एंट्री मुश्किल लगती है. क्योंकि इसमें अब महज 4 दिन रह गए हैं. वहीं बीसीसीआई की ओर से भी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक वो 22 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल से ही कमबैक कर सकेंगे.
बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान उनके लोअर बैक में कुछ दिक्कत हुई थी. इसके वो इस मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. बीसीसीई की मेडिकल टीम ने उन्हें 5 सप्ताह आराम की सलाह दी थी और उम्मीद जताई थी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं जसप्रीत बुमराह के स्कैन के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था. तब साफ तौर पर कहा गया था कि बोर्ड उन्हें लेकर किसी तरह कोई भी हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहता है. इसलिए इस अहम टूर्नामेंट से बाहर करना बेहतर समझा गया.
फैंस ने की खिलाने की मांग
हालांकि, जसप्रीत बुमराह का वीडियो देखने के बाद से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. वो उत्सुक हो गए हैं और बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाने की मांग कर रहे हैं. कोई उन्हें सेमीफाइनल तो कोई फाइनल में खेलते हुए देखना चाहता है. इसलिए उन्होंने बुमराह के वीडियो पर कमेंट करके इसकी मांग भी की है. फिलहाल, फैंस की ये मांग पूरी होनी मुश्किल लगती है. लेकिन भारत के इस स्टार पेसर की जल्द ही शानदार कमबैक की उम्मीद जताई जा रही है.