अनूपपुर जिले के कोतमा से पशुओं की तस्करी करते हुए उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाते हुए एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा है। फुनगा पुलिस चौकी के जवानों ने वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 15 मई को धुर्वासिन से रक्सा के बीच धुरवासीन तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। घेराबंदी कर उसे रोका गया। रोकने के बाद ट्रक चालक अफरोज अहमद को अभिरक्षा में लेकर ट्रक को चेक किया गया। ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 8593 में अवैध पशु भैस, पाड़ा 26 नग, कीमत लगभग 5 लाख 20 हजार को ठूंस-ठूंस कर लोड किया गया था। इन जानवरों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  

ट्रक क्रमांक यूपी 92टी 8593 के चालक अफ़रोज अहमद निवासी कौशांबी, उत्तर प्रदेश एवं पशु व्यापारी करण केवट निवासी कोतमा के विरुध्द धारा 6, 6 (क), 6 (ख), (1), 9 (1), 10, 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वाहन को पशुओं के साथ जब्त कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, राकेश कनासे, सूर्यभान, अमन दुबे शमिल रहे।