जम्मू । माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक फर्जी चॉपर बुकिंग वेबसाइट को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर डिपार्टमेंट में यह केस दर्ज करवाया गया है। आरोप है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए चॉपर बुकिंग का झांसा देकर श्रद्धालुओं को लूटा जा रहा था। श्री माता वैष्णो देवी श्रीइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि बहुत सारे यात्रियों ने शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बता रहे थे कि फर्जी वेबसाइट के  जरिए टिकट बुक करके लोगों से पैसे ऐठे जा रहे थे। कुमार ने कहा, 'लोगों ने फर्जी वेबसाइट को लेकर शिकायत की। यह बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट या फोन ऐप्लिकेशन के जरिए ही की जा सकती है। इसके अलावा कहीं भी चॉपर के टिकट नहीं मिलते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने गूगल से भी ऐसी वेबसाइट पर रोक लगाने केलिए कहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का साइबर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। वहीं लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है कि वे ठगों के जाल में न फंसें। चॉपर बुकिंग के लिए किसी भी एजेंट को अधिकार नहीं दिए गए हैं।' एक श्रद्धालु ने कहा, जब मैं 6 लोगों के लिए आधिकारिक वेबसाइट से टिकट नहीं बुक कर पाया तो वहां एक और लिंक दिखायी देने लगा। उस लिंक के जरिए मैं दूसरे पेज पर गया। वहां मुझसे इंश्योरेंस मनी भी मांगी गई। तब मुझे लगा कि कुछ  गलत है। हमें टिकट भी मिल गया लेकिन जब यहां पहुंचे तो पता चला कि ये फर्जी टिकट हैं।