महेश राठी के खिलाफ अवैध रूप से डायरी सिस्टम पर प्लाट बेचने की शिकायत
महेश राठी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध रूप से डायरी सिस्टम पर प्लाट बेचने की शिकायत हुई है जोकि पूर्णता अवैध है जिसे कई अखबारों पूर्व में भी छपा है इसको लेकर दोबारा मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई मैं शिकायत की गई है जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया है कि महेश राठी ने नवदापंथ स्थित भूमि खसरा क्रमांक 251. 252. 254/1 वह 254 / 2 / 1 कुल 4.791 भूमि पर डायरी सिस्टम से प्लाट बेचना और लॉटरी सिस्टम अनुसार मुनाफा बढ़ाना - चल रहा है जिससे सरकार को भी राजस्व का एक बड़ा नुकसान होता है और भोले भाले लोगों को डायरी पर प्लाट बेचे जाते हैं इसके बाद भविष्य में पक्की लिखा पढ़ी ना होने के कारण लोगों को प्लॉट नहीं दिए जाते हैं और वह दर दर भटकते हैं अब देखना होगा कि आला अधिकारियों के द्वारा उक्त मामले में इस प्रकार से कार्यवाही की जाएगी