नई दिल्ली । भारत सरकार ने नेपाल को 200 महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक उपहार के रूप में भेंट किए हैं। ये फैसला भारत सरकार ने नेपाल में होने वाले चुनाव को देखते हुए लिया है। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया और वित्त मंत्री जर्नादन शर्मा को 200 महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक उपहार के तौर पर सौंपे। इन 200 वाहनों में से 120 वाहन सिक्योरिटी फोर्स और 80 वाहन नेपाल के चुनाव आयोग को दिए गए हैं। भारत की ओर से अब तक नेपाल को 2400 से ज्यादा वाहन तोहफे में दिए जा चुके हैं। भारत के राजदूत ने मंत्री को वाहनों की चाबियां सौंपते हुए कहा- 'मुझे उम्मीद है कि ये वाहन नेपाल सरकार द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की व्यवस्था करने में मदद करेंगे। उन्होंने नेपाल में चुनाव के प्रभावी और कुशल संचालन की भी कामना की। मैं नेपाल की सरकार और जनता को शुभकामनाएं देता हूं कि नेपाल सरकार सफलतापूर्वक चुनाव करा सकेगी। नेपाल वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा- नेपाल सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने हमें 200 वाहन प्रदान किए हैं। नेपाल सरकार की ओर से, मैं भारतीय राजदूत के माध्यम से भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। इन वाहनों का उपयोग चुनाव के समय किया जाएगा। सुरक्षा बलों, चुनाव आयोग और अन्य संबंधित निकायों। मैं फिर से हमारे अनुरोध और तेजी से सौंपने के लिए भारतीय राजदूत को धन्यवाद देता हूं।