राज्यपाल श्री डेका द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर, राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका ने आज कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए।
राज्यपाल श्री डेका ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। भवन को विद्यार्थियों के अनुरूप हाईटेक करने का निर्देश दिया।इसके पश्चात बैठक लेकर कुलपति एवं प्रोफेसरों से विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विश्वविद्यालय में धीमी प्रवेश प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की। विश्वविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रमों में वृद्धि कर विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ाने का निर्देश दिया।
श्री डेका ने निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में कार्यरत टीचिंग एवं अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी ली। वहां के प्रोफेसर अन्य स्थानों पर पदस्थ हैं। टीचिंग स्टाफ की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। श्री डेका ने अन्य स्थानों पर पदस्थ प्रोफेसरों को तत्काल वापस बुलाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भव्य संरचना के अनुरूप अध्ययन, अध्यापन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालय में आने जाने के लिए परिवहन सुविधा की कमी को दूर करने का भी निर्देश दिया। विश्वविद्यालय में स्थाई रजिस्ट्रार नियुक्त नहीं है, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखने कहा गया।
श्री डेका ने विश्वविद्यालय के कार्य परिषद और विद्या परिषद की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने तथा सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय के एक्ट में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव शीघ्र भेजने कहा। साथ ही रूसा फंड का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कुलपति श्री महादेव कावरे, राज्यपाल की उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, अवर सचिव श्री अनुभव शर्मा एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।