कर्नाटक मे एक नया विवाद सामने आ गया है। दरअसल, मंगलवार को पुलिस भर्ती घोटाले के पीड़ित गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान तुमकुरू के डिप्टी एसपी पी. श्रीनिवास ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारकर भगा दिया। इसके बाद से अभ्यर्थियों में रोष है। 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि अभ्यर्थीं व पुलिस आमने-सामने है। दोनों के बीच कुछ बहस हो रही है। इसी बीच डिप्टी एसपी पी. श्रीनिवास एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार देते हैं और उसे वहां से भगा देते हैं। 

विपक्ष ने सरकार को घेरा 
वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सरकार को अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा, यह सरकार हमेशा ऐसा ही करती है। एक सप्ताह पहले मंत्री वी सोमन्ना ने महिला को थप्पड़ मारा था और अब यह घटना सामने आई है।