जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में ही रहेंगे। जापीनी पीएम आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम किशिदा भारत के लिए पांच ट्रिलियन येन (42 अरब अमेरिकी डालर) के निवेश की योजना की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान वो 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

जापान में साल 2021 में हुए चुनावों में जीत हासिल कर फुमियो किशिदा ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल था। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। साथ ही वो पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे