इस साल जनवरी में बेरोजगारी जनवरी में दर तेजी से गिरकर 6.57 फीसदी रह गई, जो मार्च 2021 के बाद यानी पिछले 11 माह में सबसे कम है। सीएमआई के आंकड़ों के मुताबिक कुल बेरोजगारी दर में गिरावट ग्रामीण बेरोजगारी में तेज गिरावट की वजह से आई है। सीएएमआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़कर 7.91 फीसदी हो गई थी, जबकि नवंबर में यह 6.97 फीसदी रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में बेरोजगारी दर में गिरावट की एक प्रमुख वजह प्रमुख राज्यों में कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट शुरू होने के बाद 15 जनवरी से कोविड प्रतिबंधों में ढील है, जिससे कारोबारी गतिविधियों को बल मिला है। सीएमआईई के मुताबिक जनवरी में ग्रामीण बेरोजगारी तेजी से घटकर 5.84 फीसदी रह गई जो दिसंबर 2021 में 7.28 फीसदी के ऊंचे स्तर पर थी। वहीं जनवरी में शहरी बेरोजगारी दर घटकर घटकर 8.16 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल दिसंबर में 9.30 फीसदी थी। जनवरी में तेलंगाना में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.7 फीसदी थी, उसके बाद गुजरात में 1.2 फीसदी, मेघालय में 1.5फीसदी, ओडिशा में 1.8 फीसदी और कर्नाटक में 2.9 फीसदी थी। हालांकि, हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 23.4 फीसदी रही, जिसके बाद राजस्थान में 18.9 फीसदी, त्रिपुरा में 17.1 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 15 फीसदी और दिल्ली में 14.1 फीसदी थी।