कनाडा से आई दुखद खबर, पंजाब के नेता की बेटी वंशिका मृत मिली

कनाडा के आम चुनाव के मंगलवार को नतीजे आए हैं. जहां हर तरफ लिबरल पार्टी की जीत की खबरें चल रही थी इस बीच भारत के लिए कनाडा से एक बुरी खबर आई है. कनाडा में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि पिछले तीन दिनों से लापता 21 साल की भारतीय छात्रा ओटावा में अपने कॉलेज के पास एक समुद्र तट पर मृत पाई गई.
पंजाब के डेरा बस्सी से स्थानीय आप नेता की बेटी वंशिका 25 अप्रैल को लापता हो गई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया और मंगलवार को उनका शव समुद्र किनारे से बरामद हुआ. भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा,”ओटावा में भारत की छात्रा सुश्री वंशिका की मृत्यु की सूचना पाकर हमें गहरा दुख हुआ है. मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच की जा रही है.” खबर के बाद से पंजाब समेत पूरे देश में शौक का महौल है.
कैसे लापाता हुई वंशिका
वंशिका को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक वंशिका शुक्रवार 25 अप्रैल को रात 8-9 बजे के आसपास अपने घर से किराये का कमरा देखने के लिए निकली थी और तब से घर नहीं लौटी है.
ओटावा में हिंदू समुदाय द्वारा की गई अपील में कहा गया था, “वंशिका शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 की शाम से लापता है. वह किराये का कमरा देखने के लिए रात 8-9 बजे के आसपास 7 मैजेस्टिक ड्राइव स्थित अपने घर से निकली थी. उसका फोन उस रात लगभग 11:40 बजे बंद है और वह अगले दिन एक महत्वपूर्ण परीक्षा भी नहीं दे पाई थी – जो उसके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत था. उसके परिवार और दोस्तों के ढूंढने के बाद भी उसके ठिकाने के बारे में कोई संपर्क या जानकारी नहीं मिल पाई है.”