श्रीलंकाई राष्ट्रपति सचिवालय में 107 दिनों बाद कामकाज शुरू
![](uploads/news/202207/Wickremesinghe.jpg)
श्रीलंकाई राष्ट्रपति सचिवालय में 107 दिनों के बाद सोमवार से कामकाज फिर शुरू हो गया। देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते राष्ट्रपति सचिवालय के प्रवेश द्वार 9 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय में जबरन प्रवेश कर उस पर कब्जा कर लिया था। संकटग्रस्त देश के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के आदेश पर गत शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षाबलों ने छापेमारी की और प्रदर्शनकारियों को हटाकर इमारत को अपने कब्जे में ले लिया था। अब सोमवार को यह सचिवालय उसके कर्मचारियों के लिए खोल दिया गया है। सुरक्षाबलों ने सचिवालय के सामने गाले रोड को यातायात के लिए पहले ही खोल दिया था। वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को समर्थन देंगे, लेकिन उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की आड़ में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे। श्रीलंका की पुलिस ने यहां राष्ट्रपति भवन से चोरी किए गए सोने की परत वाले पीतल के 40 सॉकेट बेचने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।