टॉर्क क्रैटोस और कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक लांच
नई दिल्ली । भारत में बीते दिनों टॉर्क क्रैटोस और कोमाकी रेंजर जैसे इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई। ये सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट आरवी400 को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। टॉर्क मोटरसाइकल नामक ईवी स्टार्टअप ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रैटोस लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.17 लाख रुपये) एक्स शोरूम) तक है। टॉर्क क्रैटोस की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 180 केएमपीएच तक की है और इसकी टॉप स्पीड 105केएमपीएच तक की है। इसी हफ्ते भारत में इलेक्ट्रिक क्रूजर कोमाकी रेंज लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
इस इलेक्ट्रिक क्रूजर को एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर तक राइड कर सकते हैं।भारत में रिवॉल्ट मोटर्स ने दो शानदार इलेक्ट्रिक बाइक पेश किए हैं, जिनमें रिवॉल्ट आरवी400 की कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह ई-बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चल सकती है। वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 की कीमत 94,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज पर 180 केएम तक चल सकती है।
भारत में और भी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पेश किए हैं, जिनमें कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 की कीमत 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 120 केएम तक की है। ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस की कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 140 केएम तक की है। मालूम हो कि भारत में इस महीने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च हुए, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी धांसू हैं।