जुड़वां बहनों ने एक ही दिन एक जैसे बेटों को दिया जन्म
![](uploads/news/202205/30-3.jpg)
दुनियाभर में यूं तो कई अजीब घटनाएं होती है, लेकिन कुछ ऐसे दुर्लभ संयोग होते हैं तो सभी को आश्चर्य में डाल देते हैं। हाल ही में अमेरिका के ऑरेंज काउंटी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जुड़वा बहनों (Twin sisters) का नाम जिल (Jill Justiniani) और एरिन (Erin Cheplak) है. जिन्होंने हाल में एक ही दिन, एक ही छत के नीचे यानी एक ही अस्पताल में एक जैसे बच्चों को जन्म दिया है. जिल और एरन की जिंदगी में ये खुशी करीब चार घंटे के अंतराल में आई. वहीं अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों के बच्चों (लड़कों) का जन्म ठीक एक जैसी माप के साथ हुआ था. दोनों के बच्चों का वजन 7 पाउंड, 3 औंस और जन्म के समय उनकी लंबाई भी एक समान यानी 20 इंच थी. मीडिया से बात करते हुए इन बहनों ने कहा, 'हम हमेशा से एक दूसरे के करीब रहे हैं. हमने अभी तक एक जैसी जिंदगी ही बिताई है. इसलिए जीवन के इस अहम मौके यानी मातृत्व सुख की चाह होने का आइडिया भी हमें एक साथ आया. फिर हमने एक साथ यानी एक ही समय में मां बनने का फैसला किया था. प्रेगनेंसी के हर फेस में हम दोनों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया. अपनी इमोशनल बॉन्डिंग की वजह से हम पूरे 9 महीने तक प्रेगनेंसी के दिन-प्रतिदिन के शारीरिक परिवर्तनों और अनुभवों को लगातार एक दूसरे से साझा करते रहे.'