लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुबंध को कंप्‍यूटर गेम की तरह बताया है। वुड को आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। वुड के अनुसार  अनुबंध मिलना ‘फुटबॉल मैनेजर’ जैसा कंप्यूटर गेम खेलने की तरह है जो वास्तविक नहीं होता है। वुड ने कहा कि जब बोली लगी तो उनकी पत्‍नी सारा ने पूछा कि यह पाउंड में कितनी राशि होगी। साथ ही मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे सभी खाते फ्रीज करने पड़ सकते हैं, जिससे की यह राशि गायब नहीं हो जाए। उन्होंने कहा पर हम खुश थे। यह काफी अजीब अनुभव था। यह कंप्यूटर गेम की तरह लगता है। यह वास्तविक नहीं लगता, जैसे फुटबॉल मैनेजर में ट्रांसफर होते हैं पर जब अनुबंध मिलता है तो यह काफी वास्तविक भी होता है।
वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट की सीरीज के लिए जगह नहीं दिये जाने पर वुड हैरान हैं। वुड ने कहा कि वे इन दोनों को बाहर किए जाने के बारे में जानकर ‘हैरान’ हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। इन दोनों का दौरे पर नहीं होना एक अजीब सा अनुभवी होगा।