नई दिल्ली । दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'चिनाब ब्रिज' का निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर हैं। इस ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर चिनाब नदी पर किया जा रहा है।  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक तस्वीर भी शेयर की है। केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज। इस ब्रिज की ऊंचाई इतनी है कि बादल उसके नीचे आ गए हैं। चिनाब नदी पर बन रहे इस पुल की तल से ऊंचाई 359 मीटर है। इस पुल के बन जाने के बाद से कश्मीर घाटी बाकी भारत से जुड़ जाएगा। इस पुल का निर्माण भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस रेलवे ब्रिज के इस साल मार्च तक पूरा होने की संभावना है। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबे चुनौतीपूर्ण मार्ग पर चिनाब पुल का निर्माण कर रही है। यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा। इस पुल के ऊंचाई का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह एफिल टॉवर (जिसकी ऊंचाई 324 मीटर है) से 35 मीटर अधिक ऊंचा होगा। चिनाब पुल की लंबाई 17 स्पैन के साथ 1,315 मीटर होगी, जिसमें से चिनाब नदी के पार मुख्य आर्क की लंबाई 467 मीटर होगी।